अथिया-केएल राहुल की शादी में इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
1 min read
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल दोनो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं आपको बता दें कि 23 जनवरी को दोनो की शादी हुई साथ ही दोनों एक-दूसरे को सालों से डेट कर रहै हैं लेकिन कभी मिडिया के सामने दोनों के रिश्ते को लेकर कोई बात सामने नही आई।

लेकिन पिछले कुछ महिनों से टीम इंडिया के स्टार प्लेयर के एल राहुल और अथिया की शादी की खबरे काफी चर्चा में आ रही है लेकिन दोनो काफी लबें समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद आब दोनो शादी के पवित्र वधंन में बंध चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार अथिया के फेरों के दौरान उनके पापा सुनील शेट्टी काफी इमोशनल हो गए जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखा, वैसे ही वो अपने आंसू नहीं रोक पाए।

साथ ही शादी के बाद अथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर आपने फैंस को गुड न्यूज दी और उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है। आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ हमने उस घर में शादी की है, जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। हम दिल से इस नए सफर के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं। थिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद कपल पहली बार सामने आए हैं.

अथिया और केएल राहुल ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस एक दूसरे में खोये नज़र आ रहा है. फोटो में आप देख सकते हैं कि केएल राहुल कहीं अथिया का हाथ थामे हुए हैं तो कहीं उनका माथा चूम रहे हैं. फोटोज देखकर की समझ आ रहा है कि कपल साथ में कितना खुश है. वैसे अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. ‘
