March 22, 2023

सुधीर सूरी हत्याकांड: बेटे ने कहा, ‘गैंगस्टर अमृतपाल सिंह ने कराया मर्डर

1 min read
पंजाब के अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या के बाद से शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं शिवसेना नेता के बेटे माणिक सूरी ने इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह को जिम्मेदार ठहराया है.....

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या के बाद से शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं शिवसेना नेता के बेटे माणिक सूरी ने इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उसने सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने और अपने पिता को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है.

समाचार एजेंसी एएनआई क मुताबिक माणिक ने कहा, ‘घटना से एक रात पहले धमकी भरा फोन आया था. मेरे पिता को यूके से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना परिचय अमृतपाल सिंह बताया और कहा कि वह कुछ लोगों को भेज रहा है और उसका सौदा हो गया है… यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध थी, उनको 4 गोलियां मारी गईं.

माणिक सूरी का आरोप है कि उसे पाकिस्तान के नंबरों से भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. मीडीया से बातचीत कहा, ‘मुझे पाकिस्तान के नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं. हमने डीजीपी को बताया है और लिखित में भी दिया है हमें और परिवार को. पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराया जाए. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.’

पुलिस की मौजूदगी में हुई इस हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने शनिवार को भारत बंद बुलाया था. इसके तहत अमृतसर में दुकानें बंद करवाने के दौरान शिवसेना और सिख संगठन आमने-सामने हो गए. बताया जाता है कि यहां कुछ सिख संगठनों ने हवा में बंदूक लहराकर नारेबाजी की. वहीं इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *