कोरोना वायरस के नए मामलों में रफ्तार

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में कुल 2364 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 10 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15419 तक पहुंच चुकी है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले 19 मई को कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

इससे पहले 18 मई को देश में कुल 1829 नए कोरोना केस सामने आए थे और 33 लोगों की इससे मौत हुई थी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों को लेकर राहत देखी जा रही है. जबकि कुछ हफ्तों पहले केस तेजी से बढ़ना शुरू हो चुके थे. जिसे कोरोना की अगली लहर के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि केस बढ़ने का ये सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं रहा और अब लगातार नए मामलों में कमी दिख रही है. हालांकि कल की तुलना में देखा जाए तो आज कोरोना मामलों में तेजी दिखी है. जबकि मौत का आंकड़ा कम हुआ है. अब भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,31,29,563 तक पहुंच चुकी है, वहीं मौतों का आंकड़ा 5,24,303 हो चुका है.