छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मध्य प्रदेश में पुलिस की विशेष निगरानी

Special monitoring of police in Madhya Pradesh

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस के सीनियर अधिकारियों से बात की है। क्योंकि प्रदेश के कुछ जिले नक्सल प्रभावित हैं। ऐसे में पुलिस अलर्ट पर नजर आ रही है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद एमपी के नक्सल प्रभावित जिलों में हॉक फोर्स और पुलिस को निगरानी अलर्ट पर रखा गया। जिन जिलों में पुलिस की सख्ती बढ़ाई गई है।

उनमें बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले शामिल हैं, क्योंकि यह तीनों जिले नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। हाल ही में बालाघाट में पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सलियों को मारा था। वही पुलिस मुख्यालय ने तीनों जिलों में हॉक फोर्स को विशेष निगरानी के निर्देश दिए है। बता दें कि बालाघाट में हाल ही में दो इनामी महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा गया था। ऐसे में यहां पुलिस की सख्ती ज्यादा है। पुलिस को इस बात की आशंका हैं कि नक्सली बदले की भावना से किसी वारदात को अंजाम न दें। ऐसे में छत्तीसगढ़ से लगी बार्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी है।

वही सबसे अहम बात यह है कि जब भी नक्सली छत्तीसगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं तो वहां पुलिस और सेना की सख्ती बढ़ जाती है। ऐसे में नक्सली अक्सर मध्य प्रदेश का रुख करते हैं, ताकि यहां खुद को सुरक्षित रखा जा सके। यही वजह है कि दंतेवाड़ा के हमले के बाद नक्सलियों के एमपी के सीमावर्ती जिलों में घुसने का भी डर है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट नजर आ रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.