जल्द ही PM मोदी दिखाएंगे उत्तराखंड में भी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

1 min read
PM Modi will flag off Vande Bharat in Uttarakhand

उत्तराखंड वालों को जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से एक तोहफा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि पीएम मोदी 25 मई को उत्तराखंड के लिए वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएं। बताया गया है कि आज यानी मंगलवार को दिल्ली से देहरादून के बीच इसका ट्रायल होगा। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड को जल्द मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम नरेंद्र मोद के नेतृत्व में 25 मई को ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई जाएगी।

वही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वंदेभारत का पहला ट्रायल देहरादून से दिल्ली के बीच हुआ। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट, मैनेजर और सहायक ट्रेन को लेकर रवाना हुए। ये ट्रेन सहारनपुर से होते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक पहुंची। साथ ही बता दें कि इसी 18 मई को पीएम मोदी ने ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन पुरी-हावड़ा और भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी के बीच की 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी। बताया गया है कि 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 मई से शुरू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.