राहुल के भाषण के दौरान भावुक होती नजर आई, सोनिया गांधी

1 min read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के तीसरे और आखिरी दिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा पार्टी अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने पर विचार कर रही है

वहीं, राहुल गांधी ने 32 मिनट की स्पीच दी और राहुल ने भाषण में भारत जोड़ो यात्रा, अडाणी हिंडनबर्ग केस, चीन पर जयशंकर के बयान और 2024 लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की साथ ही अपको बता दे की राहुल ने अपने भाषण में 1977 का किस्सा भी सुनाया जिसमें उन्हें पहली बार अहसास हुआ था

कि उनके पास अपना घर नहीं है उन्होंने कहा- 52 साल हो गए, मेरे पास आज भी अपना घर नहीं है उनकी बातें सुनकर सोनिया गांधी भावुक होती नजर आईं वही राहुल गांधी ने कहा, ‘4 महीने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा हमने की वीडियो में आपने मेरा चेहरा देखा लेकिन हमारे साथ लाखों लोग चले बारिश, गर्मी और बर्फ में हम सब एक साथ चले बहुत कुछ सीखने को मिला साथ ही कहा की

आपने देखा हो कि पंजाब में एक मैकेनिक आकर मुझसे मिला मैंने उसके हाथ पकड़े और सालों की उसकी तपस्या, उसका दर्द और दुख मैंने पहचान लिया लाखों किसानों के साथ जैसे ही हाथ मिलाता था गले लगता था एक ट्रांसमिशन सा हो जाता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.