Sonali Phogat Cremation: सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार,बेटी यशोधरा ने दी चिता को मुखाग्नि

1 min read
हरियाणा BJP की नेता सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के बाद गोवा पुलिस ने बड़ा दावा किया है. पुलिस ने कहा हैं कि सोनाली को गोवा में जबरन ड्रग्स दी गई थी। और दों घंटे बथरुम बंद रखा गया साथ ही पुलिस का कहना हैं कि यह ड्रग उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी।

हरियाणा BJP की नेता सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के बाद गोवा पुलिस ने बड़ा दावा किया है. पुलिस ने कहा हैं कि सोनाली को गोवा में जबरन ड्रग्स दी गई थी। और दों घंटे बथरुम बंद रखा गया साथ ही पुलिस का कहना हैं कि यह ड्रग उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूल की हैं। हालाकिं दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है। सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में किया गया। इस दैरान सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने मुखाग्नि दी। फार्म हाउस पर सोनाली के परिजनों के अलावा क्षेत्रिय नेता और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। 

गोवा के DGP ने किया बड़ा खुलासा

गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर कैमिकल दिया गया। साथ ही ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो दोनों उसे वॉशरूम में ले गए और दो घंटे वॉशरूम में ही बैठे रहे। वहीं सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर ब्लंट कट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंदर को शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।

बेटी ने दी मुखाग्नि
इधर सोनाली फोगाट का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते रहे। कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे।

इससे पहले सुबह लगभग सवा 10 बजे सोनाली का पार्थिव शरीर हिसार सिविल अस्पताल की मॉर्चरी से अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया गया। फार्म हाउस में रस्मों के बाद उनकी अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए निकली। इस दौरान सोनाली की इकलौती बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सम्मान के तौर पर सोनाली की बॉडी पर भाजपा का झंडा रखा गया। वहीं श्मशान घाट में सोनाली को श्रद्धांजलि देने हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मंत्री संपत सिंह के अलावा नवीन जयहिंद भी पहुंचे।

जेठ कुलदीप का खुलासा- सुधीर ने सोनाली को पत्नी बताया था
इस बीच सोनाली के जेठ कुलदीप ने सुधीर सांगवान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया हैं. जिसमें कुलदीप ने बताया कि सुधीर ने गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लेने के लिए सोनाली को अपनी पत्नी बताया था। वहीं हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा है कि अगर सोनाली का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की CBI जांच जरूर कराएगी। सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है। सोनाली की फैमिली पहले दिन से इस केस की CBI जांच की डिमांड कर रही है। परिवार कह चुका है कि उसे गोवा पुलिस की जांच पर यकीन नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.