मस्कट-कोच्चि फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं, 144 यात्री की बची जान
1 min read
इस वक्त मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मस्कट से कोचीन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को अचानक धुंआ निकलने लगा. मिली जानकारी के अनुसार विमान से धुआं निकलने के बाद मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अधिकारियों के अनुसार यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले विमान से धुआं निकलने लगा.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की विमान संख्या IX-442, VT-AXZ बुधवार को मस्कट से कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था. इसी दौरान विमान में धुआं निकलने लगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में विमान में सवार 144 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे लोगों की जान बच सकी. हालांकि इस घटना में कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है.
सूत्रों के मुताबिक इंजन के ऑयल से हो सकता है आग लगी हो और धूआं निकला हो. वैसे फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है. बता दें, एयर इंडिया की विमान संख्या IX-442, VT-AXZ बुधवार को मस्कट से कोच्चि के लिए 11: 30 बजे उड़ान भरने वाली थी.