कानून की सरल भाषा को लेकर पीएम मोदी बोले ?
1 min read
नई दिल्ली ।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन में इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया है। इस उद्घाटन में CJI डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हुए। इस उद्घाटन के बाद में पीएम मोदी ने कानून की सरल भाषा को लेकर बात की। इसके चलते उन्होंने कहा कि, आम लोगों को भी कानून अपना लगना चाहिए, देश की पंचायतों में इसका उदाहरण मिलता है। सरकार भारत में नए कानून बहुत ज्यादा सरल बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, दुनियाभर की लीगल फ्रैटरनिटी के दिग्गज लोगों से मिलना मेरे लिए सुखद अनुभव है। इस कॉन्फ्रेंस के लिए UK, कॉमनवेल्थ और अफ्रीकी देशों के डेलिगेट्स भी हिस्सा ले रहे हैं। एक तरह से इंटरनेशनल लॉयर कॉन्फ्रेंस वसुधैव कुटुम्बकम की भारत की भावना का प्रतिबिंब बन गई है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि, साइबर टेररिज्म हो, मनी लॉन्ड्रिंग हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, तो इनके दुरुपयोग की भरपूर संभावनाएं हों। ऐसे अनेक मुद्दों पर सहयोग के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क तैयार करना सिर्फ किसी शासन या सरकार से जुड़ा मामला नहीं है। इसके लिए अलग-अलग देशों के लीगल फ्रेमवर्क को भी एक-दूसरे से जुड़ना होगा।