शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में हुए लशकर के दो आतंकी ढेर

1 min read
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां मंगलवार देर रात हुई मुठभेड में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों को मार गिराया है.

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां मंगलवार देर रात हुई मुठभेड में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है. आतंकी मोहम्मद लोन शोपियां का रहने वाला है. लोन कुलगाम जिले में एक बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था.

पुलिस ने घटना स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. कश्मीर में बढ़ते टारगेट किलिंग के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में सीजेआई एनवी रमन्ना से कश्मीर में हिंदुओं की मौत पर संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.

आईजी कश्मीर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शोपियां में बुधवार तड़के मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता लगाया था कि एक आतंकी का चेहरा शोपियां के आतंकवादी जान मोहम्मद लोन से मिल रहा था. उसके माता-पिता ने अपने बेटे की पहचान की है. शोपियां मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान तुफैल गनई के तौर पर हुई है.

लश्कर के दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को शोपियां के कांजीउलर इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस बारे में कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट किया, आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था.

हथियार और गोला बारूद जब्त
मुठभेड़ के इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.पुलिस ने घटना स्थल से एक AK47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद जब्त किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.