UP के महोबा में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी

महोबा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बाँदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

क्या है मामला
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बे में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । मृतक का नाम दीपक निवासी बाँदा बताया जा रहा है जिसके गले मे पड़े तौलिया से बांधकर पेड़ पर फांसी लगा ली, फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या बता रही है अब यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कि पता चल पाएगा ।

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह मृतक का नाम दीपक है और बाँदा का रहने बाला है यहाँ पर उसने गमछे से फांसी लगा ली है प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है मामले की तहकीकात की जा रही है ।