March 21, 2023

‘गर्व से कहो, हम शूद्र हैं’:सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

यूपी में रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक पोस्टर लगाया गया। इसमें लिखा था, ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’। इसे अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा की ओर से लगाया गया है। पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने नाम के आगे डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवाया है।

पोस्टर को लेकर भास्कर ने सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन से बात की। उन्होंने कहा, “जब धर्मग्रंथों में लिखा है कि चार प्रमुख वर्ग है, पहला क्षत्रिय, दूसरा ब्राह्मण, तीसरा वैश्य और चतुर्थ शुद्र…तो इसमें शूद्र होने पर गर्व करने में कौन सी दिक्कत है, हालांकि, पोस्टर किसने और क्यों लगाया? इस सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

दरअसल, सोमवार को अखिलेश ने कहा था कि मैं सीएम योगी से पूछना चाहूंगा कि मैं शूद्र हूं या नहीं। उधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के इस बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था, “अखिलेश इस तरह से दलितों की सहानुभूति लेना चाहते हैं।”

सपा के लखनऊ कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा है। उसमें डॉक्टर उत्तम प्रकाश सिंह पटेल के नाम के आगे ‘शूद्र’ लिखा हुआ है। महाराष्ट्र के रहने वाले डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल के पोस्टर के सबसे ऊपर दोनों कोनों पर जय शुद्र समाज लिखा है। इसके बाद 6743 जातियां बनाम शुद्र समाज का आंकड़ा लिखा है। फिर ‘गर्व से कहो हम शुद्र हैं’ का स्लोगन बड़े अक्षरों में लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *