सतीश कौशिक को दिया गया था जहर? आरोप के बाद फार्महाउस के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सतीश कौशिक के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया है उनके परिवार से लेकर दोस्तों और फैंस तक सभी के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे।

जानकारी के लिए अपको बता दे की सतीश का निधन 9 मार्च को दिल्ली में हुआ था शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया था कि सतीश कौशिक की कार्डियक अरेस्ट होने के चलते जान गई है हालांकि इस मामले ने मोड़ तब लिया जब दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया।

वहीं जानकारी के मुताबिक विकास मालू नाम के बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जताया था

साथ ही सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था ऐसे में सान्वी ने शक जताते हुए लिखा कि हो सकता है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े वही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है.