अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की दी गई धमकी

1 min read
SP leader Swami Prasad Maurya

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी दी गई है। सपा नेता ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने एक सोशल मीडिया अकाउंट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और उनकी तस्वीर के साथ गले के पास तलवार लटकाई है. मौर्य ने इस मालमे में यूपी सरकार, मुख्य सचिव, यूपी पुलिस और डीजीपी से इस मामले को संज्ञान में लेने की गुहार लगाई है।

साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्रीराम नाम के ट्विटर हैंडल के कुछ स्क्रीन शॉट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसमें सपा नेता की फोटो को शेयर करते हुए उनके गले के पास एक तलवार लगाई गई है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं, एक महीने में तुझे निपटा देंगे, इसकी उलटी गिनती शुरू।

वही स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए कहा, ‘इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंग यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है। कृपया यूपी सरकार, चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुलिस, डीजीपी, लखनऊ पुलिस और लखनऊ के कमिश्नर उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.