दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे देश के पहलवानों से मिलने पहुंचे सचिन पायलट

1 min read
Sachin Pilot reached at Jantar Mantar

दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे देश के पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। वही पहलवानों को सचिन पायलट का भी साथ मिला है। सचिन पायलट जंतर मंतर पर पहुंचे। अपनी जन संघर्ष यात्रा को खत्म करने के बाद 19 मई को वो पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे।

साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि इस मामले में कार्रवाई करने में अनावश्यक देरी क्यों हो रही है। सरकार और अधिकारियों को पहलवानों की बात सुननी चाहिए और उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह बात स्पष्ट है कि जिस देश का नौजवान, किसान और पहलवान दुख है तो वह देश खुश नहीं रह सकता।

वहीं, सचिन पायलट से पहला पहलवानों का समर्थन करने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचे थे। साथ ही बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed