डकैती की चोरी की वारदात का मात्र 2 दिन में खुलासा

राजस्थान जोधपुर
देचू जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना देचू क्षेत्र में मेगा हाईवे पर गत 7 तारीख को हुई डकैती में अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र चंद्रवीर सिंह निवासी सेतरावा, गजेंद्र सिंह पुत्र लूनसिंह निवासी रेडाणा बाड़मेर, महेंद्र सिंह पुत्र जेठू सिंह निवासी विरात्रा बाड़मेर को जोधपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। वारदात में विधि संघर्षत दो बालकों को भी संरक्षण में लिया गया। देचू थाना अधिकारी हनुमाना राम ने बताया कि मेगा हाईवे पर 2 दिन पूर्व हुई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त व दो विधि संघर्षत बालकों को संरक्षण में लिया गया।
