कारगिल विजय दिवस पर राजनाथ सिंह ने 2000 शहीदों के परिवार को किया सम्मानित

1 min read
कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में कारगिल युद्ध में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत अब एक ताकतवर देश बन गया है. सेना के जवानों की जितनी तारीफ की जाए कम है.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में कारगिल युद्ध में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत अब एक ताकतवर देश बन गया है. सेना के जवानों की जितनी तारीफ की जाए कम है. कारगिल युद्ध में हमारी तीनों सेनाओं के बीच समन्वय देखने को मिला. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, “थल सेना के सपोर्ट में वायुसेना ने ऑपरेशन सफेद सागर चलाया तो जलसेना ने अरब सागर में कराची तक पहुंचने वाले समुद्री रास्तों को अवरुद्ध करने में बड़ी भूमिका निभाई. पीओके हमारा है और पाकिस्तान बार-बार मार खाने के बाद बाज नहीं आ रहा है.

साल 1965 और 1971 की जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और कारगिल युद्ध में भी भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. मैं आप लोगों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान ये दुस्साहस फिर से करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. आशा है कि पाकिस्तान सद्बुद्धि से काम लेगा.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि इस वार में दुनिया का समर्थन भारत को नहीं मिला था लेकिन फिर भी भारत ने पूरी दम से इस युद्ध को लड़ा और जीत हासिल की. पाकिस्तान को इस युद्ध में मुंह की खानी पड़ी थी और पाकिस्तान फिर भी बाज नहीं आया तो फिर से उसे धूल चटाई जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं लेकिन कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब भी दिया जाएगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर रहें. यहां रक्षा मंत्री जम्मू स्थित मिलिट्री कमांडर्स से मुलाकात की. और कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. फॉरवर्ड लोकेशन का दौरा कर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया गया. उनके साथ थलसेना प्रमुख भी रहें. इस दौरान एक कार्यक्रम में देश के लिए मर मिटने वाले 2000 शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया. कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले देश पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करने के लिए आज जम्मू पहुंचे.

जम्मू में यह कार्यक्रम जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम ने आयोजित किया था. जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करीब 2000 ऐसे परिवारों को राजनाथ सिंह सम्मानित किया गया. जिन परिवारों में से किसी न किसी ने देश के लिए शहादत दी है. फोरम के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभरवाल के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.