गहलोत का प्रवासी समुदाय और हितधारकों से संवाद ।
1 min read
नई दिल्ली ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज हैदराबाद में प्रवासी समुदाय और हितधारकों से राजस्थान मिशन 2030 हेतु संवाद कर उनके सुझाव लिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मौजूद सभी प्रवासी राजस्थानियों से प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा – “खुशी की बात है कि राजस्थान को नम्बर 1 बनाने के लिए अभी तक 2 करोड़ सुझाव मिल चुके हैं और हर जाति, वर्ग व समुदाय के लोग हमारे इस मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि , बुद्धि, ज्ञान, समृद्धि के अधिष्ठाता भगवान श्री गणेश जी की उपासना के महापर्व गणेश चतुर्थी की आप सभी को अशेष शुभकामनाएं। रिद्धि-सिद्धि के प्रदाता प्रभु गजानन आपके जीवन को शुभ-लाभ से संपूरित करें।