नहीं रहे ‘हमारे बजाज’, राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन
1 min read
बजाज समूह के मानद चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) अब हमारे बीच नहीं रहे. हिंदुस्तान की आवाम के बीच ‘हमारा बजाज’ के स्लोगन को पॉपुलर बनाने वाले राहुल बजाज की आयु 83 वर्ष थी. बजाज समूह के मानद चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) अब हमारे बीच नहीं रहे. सन् 1965 में बजाज ग्रुप की बागडोर संभालने वाले राहुल बजाज की आयु 83 वर्ष थी. खबरों के मुताबिक वह लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे.

राहुल बजाज ने 2005 में कंपनी में अपनी जिम्मेदारियां बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज को दे दी थी. वहीं उनकी बेटी सुनयना बजाज का विवाह मनीष केजरीवाल से हुआ है.वर्ष 2008 में उन्होंने बजाज ग्रुप का बंटवारा बजाज ऑटो बजाज फिनसर्व और एक होल्डिंग कंपनी में कर दिया था. वर्ष 2021 में उन्होंने बजाज ऑटो के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया था.