Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीयों के बंधक होने का पुतिन ने किया झूठा दावा

1 min read

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हर बीतते दिन के साथ और भीषण होता जा रहा है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। ऐसे में पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन द्वारा कई भारतीयों का इस्तेमाल ढाल की तरह किया जा रहा है। उनकी माने तो तीन हजार से ज्यादा छात्रों को यूक्रेन ने बंधी बनाया था जिन्हें बाद में रूसी सेना ने रिहा करवाया। राष्ट्रपति पुतिन ने चीनी नागरिकों को लेकर भी यही दावा किया कि उन्हें भी यूक्रेन ढाल बनाने का प्रयास कर रहा है।

दरअसल, गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली कि यूक्रेन में भारतीय को बंधक बनाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास फंसे हुए भारतीयों के संपर्क में है। पुतिन के मुताबिक रूसी सेना ने सेफ कॉरिडोर की पेशकश की है ताकि विदेशी नागरिक अपनी जान बचाकर भाग सकें. पुतिन ने फंसे हुए विदेशियों की दुर्दशा के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.