ग्राम सचिवालय भवन व सामुदायिक शौचालय के लोकार्पण के साथ पूरे ग्राम सभा विकास का वादा, विधायक अनिल मोर्या ने किया ऐलान

1 min read

जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत चुर्क क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरा-मुसही में घोरावल विधायक अनिल मौर्या,सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, DPRO विशाल सिंह, BDO सदर उमेश सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने ग्राम सचिवालय भवन व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के अगल बगल के गांव वालों को शादी विवाह करने में जगह की समस्या हो रही है जिसको देखते हुए सामुदायिक शौचालय के बगल में जो खाली पड़ी जमीन है.

उस पर अगर विवाह मंडप बना दिया जाए तो हमारे गांव के गरीबों का बहुत ही भला होगा। पूजी पतियों का बना विवाह मंडप लाखों रुपए मांगा जाता है जिससे गरीब वहां से शादी नहीं कर पाता है जिसके लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आए हुए घोरावल विधायक अनिल मौर्या से विवाह मंडप देने का आग्रह किया लोकार्पण के दौरान अनिल मौर्या ने सामुदायिक शौचालय के बगल वाली जमीन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि के विशेष आग्रह पर एक विवाह मंडप देने का आश्वासन भी दिया तथा आने वाले समय में गांव को गोद लेने का एवं आदर्श गांव बनाने का आश्वासन दिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने आये हुए विधायक से अपने गांव की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया।

जिसके समाधान हेतु घोरावल विधायक अनिल मौर्या ने आई हुई जनता के बीच आश्वासन भी दिया।प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने उपस्थित ग्रामीणों को मच्छरदानी का वितरण किया गांव की जनता मच्छरदानी पाकर बहुत ही खुश हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.