प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का किया उद्घाटन

1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है.

पीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विकास में भारत आज सबसे ज्यादा काम कर रही है. अपको बता दे की राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. उससे पहले ही बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार राजस्थान पहुंच गए हैं.

पीएम ने सबसे पहले दौसा (Dausa) में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन भी कर दिया है उसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से दिल्ली आना-जाना बहुत आसान होगा. दिल्ली जैसे बड़े बाजार तक दूध-सब्जी और फल समेत उत्पाद पहुंचाना किसानों के लिए आसान हो जाएगा. साथ ही PM MODI ने कहा की मे राजस्थान को सिर झुकाकर प्रणाम करताहूं. ये धरती सूरवीरों की धरती है.

यहां का बच्चा-बच्चा भारत मां की रक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है. भारत दुनिया में किसी से भी कम ना हो. आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है. विकसित भारत बनने के लिए भारत का तेज विकास बहुत जरूरी है. भारत के तेज विकास के लिए आने-जाने के साधनों का तेज होना बहुत जरूरी है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होना उतना ही जरूरी है. बीते 9 सालों से केंद्र सरकार रोड गरीबों के लिए घर, जल, बिजली जैसे कामों पर खूब सारा पैसा खर्च कर रही है.

इस बार के बजट में गांव-गरीब और मध्यम वर्ग की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया है. पहले की सरकारों से ज्यादा खर्च बीजेपी सरकार कर रही है. रेल-रोड पर खर्च का बड़ा लाभ राजस्थान को मिल रहा है.. इससे राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र के बंदरगाहों से जुड़ेगा राजस्थान में उद्योग लगाना आसान हो जाएगा. जिन तीन और सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है उससे राजस्थान के विकास को गति मिलेगी. कनेक्टिविटी मिलेगी उदयपुर से अहमदाबाद के बीच रेल लाइन को ब्रोडगेज बदलने का काम पूरा हो गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.