दिल्ली में प्रदूषण की फिर वापसी, NCR में भी बिगड़ी आबोहवा
1 min read
दिल्ली की आबो-हवा फिर से खराब होने लगी है. मंगलवार सुबह ही लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही। दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी यानी AQI 418 पर पहुंच गया है.
इससे पहले सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी के करीब दर्ज की गई. इससे तीन दिन पहले ही साल में पहली बार शहर की वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई थी.
राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार शाम चार बजे 182 दर्ज किया गया. यह रविवार को 119, शनिवार को 70 और शुक्रवार को 47 पर दर्ज किया गया था. आनंद विहार इलाके में AQI 405 (गंभीर श्रेणी) में दर्ज किया गया. ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के संगम ने स्थानीय प्रदूषकों को फैलने नहीं दिया.
हवा की हल्की गति की वजह से सुबह में प्रदूषक जमा हो गए. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के दिल्ली-NCR के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, मंगलवार को हवा की गुणवत्ता ”मध्यम से खराब” श्रेणी में और बुधवार को ”खराब” श्रेणी में रहने की संभावना है. शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.