पीएम मोदी पदक विजेताओं से करेंगे मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी

1 min read
जब यह खेल जारी था तब भी प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर के माध्यम से पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी थी और उनका उत्साह वर्धन करते थे. इससे पहले जब भारतीय दल टोक्यो ओलिंपिक से लौटा था तब भी नरेंद्र मोदी ने पदक विजेताओं से मुलाकात की थी.

बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से शुरू होकर यह खेल 8 अगस्त तक चला था. इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का बर्मिंघम में भव्य समापन भी बड़े धूम धाम से हुआ. 11 दिन तक चले गेम्स में विभिन्न मुल्कों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. इसी के साथ बर्मिंघम में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 61 पदक अपने नाम किए है.

पीएम मोदी के आवास पर होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदकवीरों से शनिवार को मुलाकात करेंगे. पीएम अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मिलेंगे. आपको बता दे बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने अभियान का अंत किया. पीएम ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की थी. जब यह खेल जारी था तब भी प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर के माध्यम से पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी थी और उनका उत्साह वर्धन करते थे. इससे पहले जब भारतीय दल टोक्यो ओलिंपिक से लौटा था तब भी नरेंद्र मोदी ने पदक विजेताओं से मुलाकात की थी.

रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में आए सबसे ज्यादा पदक
भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा पदक रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में जीते. भारत 18वीं बार इन खेलों में हिस्सा ले रहा था और इसमें कुल 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया. भारत के लिए पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किए. कुश्ती में भारत ने कुल 12 पदक अपने नाम किए. इस खेल में भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते.

राजनाथ सिंह ने की मुलाकात
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारतीय सशस्त्र बलों के उन खिलाड़ियों से मुलाकात की जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था. रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और इसे शानदार करार दिया. सिंह ने ट्विटर पर लिखा, बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सैन्य बलों के खिलाड़ियों के साथ बातचीत शानदार रही.उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को खुश किया और अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया. इन एथलीट को भविष्य के लिए सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं.

चार साल बाद ऑस्ट्रेलिआ में मुलाकात
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन के बाद देर रात अलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित समाारोह में खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में मिलने का वादा किया जहां चार साल बाद 2026 में 23वां कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होना है.

भारत ने कुल 61 पदक के साथ हासिल किया चौथा स्थान
बता दें कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक लगभग 200 भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में 16 अलग-अलग गेम में हिस्सा लिया. भारत ने कुल 61 पदक (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) जीते और चौथा स्थान बनाया. राष्ट्रमंडल खेलों का इतिहास देखें तो भारत ने अब तक का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.