पीएम मोदी ने जांबाजों को नमन करते हुए कारगिल दिवस मनाया
1 min read
देशभर में आज का दिन यानी 26 जुलाई 1999 बड़ा ही खास माना गया. क्योंकि पूरे देश में आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. दरअसल आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी. जिसमें पाकिस्तानी घुस पैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था. इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. साथ ही आज का दिन ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता का प्रतीक माना जाता है.
आपको बता दें कि साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध मई से जुलाई तक चला था. जिसमें पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की योजना बनाई थी. इस योजना को बनाने वालों में पाकिस्तान सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ और तीन अन्य जनरलों मोहम्मद अजीज, जावेद हसन और महमूद अहमद शामिल थे. कारगिल युद्ध की शुरुआत वैसे तो 3 मई को ही हो गई थी, क्योंकि इसी दिन आतंकियों ने घुसपैठ शुरू की. युद्ध की समाप्ति 26 जुलाई को हुई. इस तरह कुल 85 दिनों तक दोनों देश आमने-सामने रहे. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच असल युद्ध 60 दिनों तक चला था. आज के दिन इसे ‘ऑपरेशन विजय’ के नाम से जाना जाता है. इसी दौरान भारत के कई वीर सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी. लेकिन वह एक इंच भी अपनी जमीन से पीछे नहीं हटे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद!