पठान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 5 दिन में 550 करोड़ के पार कमाई
पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए है. इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.

इस बार वीकेंड भी पठान के नाम रहा. शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की. पठान के 5वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के अनुसार, पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से इतिहास रचा है.
5 दिन में 550 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी पठान

रविवार की छुट्टी का भी पठान को भरपूर फायदा मिला है. दुनियाभर में पठान की गूंज है. रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें दिन 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है. महज 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है. बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने साबित कर दिया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के रियल बादशाह हैं।

पठान के लिए लोगों का क्रेज इस हद तक बढ़ गया है कि लोग थियेटर्स के अंदर खुशी से पटाखे जलाने पर मजबूर हो गए. सीट्स पर खड़े होकर नाचने से कई सिनेमाघरों की कुर्सियां तक टूट गई हैं. पठान ने तो कुर्सियों की पेटी बांधने को कहा था लेकिन शाहरुख के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि सिनेमाघरों की कुर्सियां ही टूटने लगी