डाक विभाग की लापरवाही से अभ्यर्थी का एक साल हुआ बर्बाद

1 min read
Negligence of Postal Department

डाक कर्मियों की लापरवाही का मामला आए-दिन सामने आता रहता है। जिससे आम जनता परेशान है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है। यहां डाक विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की एक साल की मेहनत बर्बाद हो गई है।

आपको बता दें कि बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 मिर्जापुर चांद के रहने वाले मिथुन कुमार पोद्दार ने आरोप लगाया हैं कि 19 मार्च को उन्हें यूको बैंक की तरफ से आयोजित सहायक की परीक्षा में शामिल होना था। जिसके लिए विभाग की तरफ से एक मार्च को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया, लेकिन डाक विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से उन्हें इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को दिया गया।

इस मामले में युवक ने डाक कर्मियों की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों के अलावा बेगूसराय के जिलाधिकारी से भी की है। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डाक विभाग कर्मियों की कई लापरवाही का मामला सामने आ चुका है। बावजूद इसके डाक कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.