भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगतपिता ब्रह्माजी के मंदिर में की विशेष पूजा

1 min read
Prime Minister Narendra Modi

केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान में अजमेर से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं। पिछले छह महीनों में पीएम मोदी का यह छठा दौरा है। पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने उनका स्वागत किया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं।

साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि पीएम मोदी ने सबसे पहले अजमेर से करीब 15 किमी दूर पुष्कर तीर्थ पहुंचकर जगतपिता ब्रह्माजी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर में पीएम मोदी का तमिलनाडु इलायची की विशेष माला से स्वागत किया गया। वही पीएम मोदी 23 साल बाद बुधवार को पुष्कर तीर्थ पहुंचे। वे आखिरी बार नवंबर 2020 में आए थे। तब उन्होंने भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण में हिस्सा लिया था।

पीएम मोदी ने सरोवर पूजन भी किया था। साथ ही मान्यता है कि चारों धाम या अन्य सभी तीर्थ करने के बाद यदि तीर्थ गुरु पुष्कर के दर्शन नहीं किए तो पुण्य नहीं मिलता है। तीर्थों के राजा प्रयागराज हैं, उसी तरह सभी तीर्थों के गुरु पुष्कर राज हैं। यहां सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी का पुष्कर में विश्व का इकलौता मंदिर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.