31 देशों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, साउथ अफ्रिका में एक दिन में आए दोगुने केस


साउथ अफ्रीका से शुरु हुए कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन जिस तेजी से फैल रहा उससे हालात काफी चिंताजनक हो गये है अब तक 31 देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है. जिसके बाद भारत के कर्नाटका में भी इसके दो केस सामने आये है. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन काफी खतरनाक है जोकि जल्दी ही लोगों को संक्रमित करता है तो वहीं इस समय सबसे ज्यादा खराब स्थिति में साउथ अफ्रीका चल रहा है क्योंकि अफ्रिका में एक दिन में ओमिक्रॉन के केस दोगुने हो गए हैं. तो वहीं साउथ अफिका ने इन हालातों को चिंताजनक मानते हुए पहले क्षेणी के लेवल का लॉकडाउन लगा दिया है जिसमें सभी बाजारों को बंद कर दिया गया है जिससे सडके सूनी हो गई है और लोग घरों में एक फिर से कैद हो गये है. लॉकडाउन की इस पहली श्रेणी से लोग को काफी परेशनियों का सामना करना पड रहा है तो वहीं लोगों इससे नुकसान भी हो रहा है, व्यापारी बता रहे हैं कि उनका बिजनेस पूरी तरह ठप हो चुका है. नुकसान इसलिए भी हो रहा है क्योंकि कई देशों ने साउथ अफ्रीका पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. इस लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर जैसे कई देश शामिल हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.