अब बिना मोबाइल नंबर के भी होगी बात, ट्विटर पर आने वाला है कमाल का फीचर

amazing feature coming on Twitter

जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है यह माइक्रोब्लागिंग साइट चर्चा में बना हुआ है वो लगातार ट्विटर के प्लेफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने जितने भी बदलाव किए हैं, किसी में भी यूजर्स का बहुत ज्यादा पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला है। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसे फीचर्स ट्विटर में ऐड करने की बात की है जिससे यूजर्स को ट्विटर चलाने में मजा आएगा। हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि जिन ट्विटर अकाउंट को लंबे समय से नहीं इस्तेमाल किया गया है। उन लोगों के फॉलोअर्स भी तेजी से घट सकते हैं लेकिन अब एलन मस्क ने एक बड़ा अपडेट दे दिया है जिससे लोगों को ट्विटर से एक बड़ा फायदा मिलेगा।

उन्होनें बताया कि जल्द ही ट्विटर पर वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉलिंग का भी फीचर मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में जल्द ही एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग का भी फीचर मिलेगा। साथ ही इससे एक बड़ा फायदा यह होगा कि आप दुनिया में किसी को भी बिना नंबर दिए आसानी से बात कर सकेंगे। ट्विटर ने फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ही डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन भी दे दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने डीएम में दो नए फीचर्स को जारी किया है। इसी कड़ी में यूजर्स डीएम में रिप्लाई तो कर ही पाएंगे साथ में वह इमोजी भी सेंड कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.