Noida Twin Tower: चंद सेकेंड में जमींदोज हुआ ट्विन टावर

1 min read
नोएडा सेक्टर 93A में 13 साल में बना ट्विन टावर करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई.लंबे इंतजार के बाद ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया।

Noida Twin Tower: नोएडा सेक्टर 93A में 13 साल में बना ट्विन टावर करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई.लंबे इंतजार के बाद ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया। बुलंदियों को छूती इमारत चंद सेकेंडो मे जमींदोज हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि आखों के पलक झपकते नोएडा का बुर्ज खलीफा मुंह के बल गिर पडा। 32 मंजिला इमारत के गिरते ही चारो तरफ धुएं का गुब्बार उठ गया।

इतनी बड़ी इमारत के गिरते ही पूरा नोएडा धुएं के गुब्बार से पट गया। बिल्डिंग के जमीन में आते ही धूएं का ऐसा गुब्बार उठा की जहां तक देखो धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा है। बटन दबते ही सालों में खड़ी 32 मंजिला इमारत रेत के टीले की तरह धराशाई हो गई। 12 सेकेंड में कुछ धमाके हुए और नोएडा में तनकर खड़े सुपरटेक ट्विन टावर्स के विसालकाय होने का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके गिरते ही धुएं के गुब्बार से पूरा नोएडा पट गया।

इस दौरान नोएडा एक्सप्रेसस वे बंद रहा। लोग जहां तहां रुके रहे। पूरे नोएडा सहित आस-पास के क्षेत्रों में लोग ध्वस्तीकरण को लेकर सतर्क रहे। आज दोपहर 2.30 बजे भ्रष्टाचार के दोन टावरों को ब्लास्ट कर गिरा दिया गया।

बिल्डिंग गिरते ही चारों ओर मलबे का धुआं ही धुआं देखने को मिला. जब ट्विन टावर को गिराया गया तो यहां मौजूद लोगों को एक तेज धमाका सुनाई दिया. लोगों को धरती कांपते हुई भी महसूस हुई. देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. 

ताजा अपडेट के मुताबिक, ट्विन टावर गिराए जाने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए सभी कदम ठीक बैठ.   


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.