ओमिक्रॉन केसों के बढ़ने से यूपी में लगा नाइट कर्फ्यू, शादियों में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति

1 min read

भारत में ओमिक्रॉन के केसों में बढोत्तरी होती जा रही है जिसको देखते हुए उत्तरप्रदेश कि योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने कि घोषणा कर दी है, बताया जा रहा है कि कल यानि 25 दिसंबर से इस नाइट कर्फ्यू की शुरुआत कि जा रही है जिसमें रात के 11 बजे से सुबह के 05 बजे  तक ये नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इतना ही नहीं शादीयों में 200 लोगों को शमिल होने कि अनुमति दी जायेगी.

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला.

देश में कोरोना के केसों में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए एक मुहिम कि शुरुवात की जा रही है बाजारों में मास्क को लेकर हो रही लापरवाही को देखते हुए इस मुहिम कि पहल कि जा रही है इस मुहिम में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापरियों को जागरुक करने के दिशा निर्देश दिये जा रहे है जिससे बिना मास्क के कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नही देगा. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सत0र्कता बरती जाएगी. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed