मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 7 मई तक प्रदेश में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर

1 min read
Meteorological Department issued yellow alert

प्रदेश में इन दिनों बारिश-ओलावृष्टि का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इससे प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकांश इलाकों में तीन दिन तक आंधी-वज्रपात होने की संभावना है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की मौसम विभाग के प्रवक्ता राधेश्याम ने बताया कि प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। प्रदेश में 7 मई तक अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है।

साथ ही प्रदेश में राजसमंद, अलवर, नागौर, बूंदी, जयपुर समेत 10 जिलों में औसत बारिश 50मिमी. से ज्यादा हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में बारिश की सबसे बड़ी वजह इस बार साउथ राजस्थान पर बने दो बड़े सिस्टम रहे हैं। वही पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान है जो उत्तर, भारत, पाकिस्तान, नेपाल से गुजरते हुए इनके दायरे में आने वाले वायुमंडल की ऊंची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.