Russia Ukraine War : यूक्रेन से घर वापस लौट आई एमबीबीएस की छात्रा शहरवासियों में खुशी के साथ जश्न का माहौल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें भारतीय छात्र भी फंसे हुए, ऑप्रेशन गंगा के तहत सभी भारतीय नागरिकों को निकलने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच संभल जिले के एक परिवार में ख़ुशी की लहर छा गयी जब यूक्रेन से सकुशल मेडिकल की छात्रा अपने जनपद सकुशल लौट आयी। नगर वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया।
रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन से भारतीय छात्रों का आना लगातार जारी है जनपद संभल के बहजोई नगर के निवासी आयुषी वार्ष्णेय देर शाम अपने घर वापस लौटी। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही आयुषी का नगर वासियों ने वापस लौटने पर ढोल नगाड़ों के बजाकर स्वागत किया नगर वासियों ने बेटी के आने पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की मेडिकल की छात्रा आयुषी ने बताया कि यूक्रेन में हालात खराब है भारत सरकार ने हमारी पूरी मदद की है हम मोदी योगी को धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से हम वतन लौटने में सफल हुए हैं