मंत्री श्रवण कुमार ने राष्‍ट्रपति पद के लिए बताया नितीश कुमार को योग्‍य,कहा नीतीश में है सारी काबिलियत

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को उन्‍हींं की पार्टी के नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने राष्‍ट्रपति पद के लिए योग्‍य बता दिया है. इससे काफी आगे बढ़ते हुए कभी एनडीए की सहयोगी रही विकासशील इंसान पार्टी ने तो नीतीश कुमार को राष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी बनाने की मांग कर डाली है.

राष्‍ट्रपति चुनाव के शेड्यूल का ऐलान होते ही सबसे ज्‍यादा गरमाहट बिहार की सियासत में आ गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को उन्‍हींं की पार्टी के नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने राष्‍ट्रपति पद के लिए योग्‍य बता दिया है. इससे काफी आगे बढ़ते हुए कभी एनडीए की सहयोगी रही विकासशील इंसान पार्टी ने तो नीतीश कुमार को राष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी बनाने की मांग कर डाली है.

वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की सभी काबलियत है. अपने ट्व‍िटर हैंडल पर उन्‍होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार देश के राष्ट्रपति बनते हैं तो ये पूरे बिहार के लिए गर्व की बात होगी. इससे बिहार की पूरी जनता काे अपार खुशी होगी.

नीतीश कुमार की छवि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्‍वच्‍छ और सुलझे नेता की है. ऐसे में अगर वे राष्‍ट्रपति बनते हैं तो बिहार के लिए यह दूसरा मौका होगा जब देश के प्रथम राष्‍ट्रपति के बाद कोई इस पद पर विराजमान होगा. उनके राष्‍ट्र्र्र्रपति बनने से देश के संबंध भी दूसरे देशों से प्रगाढ़ होंगे. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की छवि में बदलाव होगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.