मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो इंफोकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया, आकाश अंबानी नए चेयरमैन
1 min read
मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. अब उनकी जगह पुत्र आकाश अंबानी कंपनी के चेयरमैन बन गए हैं. जानकारों का कहना है कि यह बागडोर सैंपने की तैयारी है. इसकी शुरुआत जियो से हो गई है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी में बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग में आकाश को चेयरमैन बनाने की बात रखी गई थी. कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया.
पंकज मोहन पवार 27 जून से कंपनी के प्रबंध निदेशक का पद पर नियुक्त
मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। अब उनकी जगह पुत्र आकाश अंबानी कंपनी के चेयरमैन बन गए हैं. जानकारों का कहना है कि यह बागडोर सैंपने की तैयारी है. इसकी शुरुआत जियो से हो गई है.कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी में बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग में आकाश को चेयरमैन बनाने की बात रखी गई थी. कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया.
मुकेश अंबानी के बड़े पुत्र हैं आकाश
बता दें कि आकाश अंबानी मुकेश अंबानी के बड़े पुत्र हैं. वो पहले से भी जियो के निदेशक मंडल में शामिल थे. आकाश अंबानी को चेयरमैन बनाने की सूचना रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी. इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई. उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.
नई पीढ़ी को कारोबार हस्तांतरण शुरू
आकाश अंबानी को जियो का चेयरमैन बनाने के साथ ही रिलायंस में नई पीढ़ी को कारोबार हस्तांतरण शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में और कई फैसले लिए जा सकते हैं। वैसे भी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे- ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के निदेशक मंडल में शामिल हैं.
पंकज मोहन प्रबंध निदेशक नियुक्त
इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं रमिंदर सिंह गुजराल और के वी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है.