गणेश विसर्जन के दौरान हुए बड़े हादसे, इन 23 राज्यों में मचा बवाल

1 min read
शुक्रवार को हुए गणेश विसर्जन के दौरान देश में कई स्थानों पर हादसे हुए। इन हादसों ने कई लोगों की जान ले ली। वहीं, कुरुक्षेत्र में भी गणेश विसर्जन....

शुक्रवार को हुए गणेश विसर्जन के दौरान देश में कई स्थानों पर हादसे हुए। इन हादसों ने कई लोगों की जान ले ली। वहीं, कुरुक्षेत्र में भी गणेश विसर्जन के समय बड़ा हादसा हुआ। बता दें कि गणेश विसर्जन करके एक परिवार लौट रहा था। शाहाबाद में हुए सड़क हादसे में तीन सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटे और बेटी को साथ लेकर गया था। वापस लौटते हुए गांव के पास ही बाइक को ट्रक ने टक्‍कर मार दी थी।

शाहाबाद-पिपली जीटी रोड पर गांव शरीफगढ़ पुल पर ट्रक की चपेट में आने से बाप-बेटा व बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जसविन्द्र सिंह 44 वर्ष, समर 12 वर्ष और तान्या 7 वर्ष निवासी गांव धंतौड़ी शाहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक जसविन्द्र के भाई नरदेव सिंह की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणा में भी हुआ हादसा
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए श्रद्धालु अचानक नहर में गिर कर बह गए। आस-पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आठ लोगों को नहर से बाहर निकाला।

सोनीपत में यमुना में पिता-पुत्र सहित चार डूबे, दो के शव बरामद
भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान चार श्रद्धालु यमुना के मीरानपुर और बेगा घाट पर डूब गए। मीमारपुर घाट पर पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन श्रद्धालु डूब गए, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बरनाला में भी हुई दुर्घटना
रामबाग रोड एलबीएस कालेज के नजदीक से श्री गणपति विसर्जन के दौरान रणीके नहर में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।जानकारी देते हुए थाना सदर धूरी के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि बरनाला के राम भाग रोड से बड़ी गिनती में श्रद्धालु गणपति विसर्जन करने आए थे। इस दौरान 22 वर्षीय युवक सुनील शर्मा दीक्षित पुत्र जतिंदर नाथ रिम्पी का अचानक ही पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में जा गिरा और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया व पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.