March 21, 2023

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया 100 फ़ीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण एवं लोकार्पण

1 min read
जनपद एटा के तहसील अलीगंज में 100 फ़ीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का प्रतिष्ठापन, ध्वजारोहण एवं लोकार्पण किया गया..

जनपद एटा के तहसील अलीगंज में 100 फ़ीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का प्रतिष्ठापन, ध्वजारोहण एवं लोकार्पण किया गया.इस दौरान युवा समाजसेवी एवं उद्यमी डॉ. ब्रजेश यादव द्वारा युवाओं एवं क्षेत्र के समस्त लोगों में देशभक्ति की भावना के प्रसार के लिए 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को अलीगंज तहसील में लगवाया गया.यह विशाल ध्वज आजादी के अमृत वर्ष महोत्सव की गौरवशाली श्रृंखला में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा-प्रकाश के लिए लगाया गया. ज्ञातव्यो के इस विशालकाय झंडे को केवल चार दिनों में लगवाया गया है.

“माँ शांति देवी मेमोरियल फॉउंडेशन” की ओर से प्रतिष्ठापित इस तिरंगे का ध्वजारोहण एवं लोकार्पण महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया. इस पहल से पूरे अलीगंज तहसील एवं जिले में बड़ी खुशी है. राज्यपाल श्री कोश्यारी जो कि एटा जिले से पुराने समय से जुड़े हैं, उन्होने एक बातचीत में इस पहलकदमी की खूब प्रशंसा की और युवा समाजसेवी डॉ. ब्रजेश की पहलकदमी के लिए कई बार उनकी पीठ भी थप थपाई.

इस दौरान जिले एवं तहसील के सभी बड़े प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित एवं कार्यक्रम में सहभागी थे. एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह , उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह , तहसीलदार श्री राकेश कुमार ने भी 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रतिष्ठापन, ध्वजारोहण एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की. वहीं, डीएम, एसएसपी, एसडीएम ने राज्यपाल का स्वागत किया.

वहीं,डॉ ब्रजेश यादव , संजेश यादव और आनंद यादव ने राज्यपाल श्री कोश्यारी को योगिराज भगवान श्रीकृष्णजी की मूर्ति भेंट कर स्वागत- अभिनंदन किया.इस कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत गुप्ता ने किया. 100 फ़ीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रतिष्ठापन, ध्वजारोहण एवं लोकार्पण कार्यक्रम के बाद अलीगंज के मान्यवर गार्डन मैदान में ठंड की दस्तक शुरू होने के कारण जरूरतमंद लोगों को 5000 कम्बल का वितरण भी किया गया.उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव , अवध पाल सिंह यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष, फर्रुखाबाद मोनिका यादव ,  कंचन अड़ंगा, सुजीत कुमार आदि अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों ने भी “माँ शांति देवी मेमोरियल फॉउंडेशन” की इस पहल में कम्बल वितरण किया एवं इस पहलकदमी को सराहा.

उम्मीद की भारी भीड़ के बीच देर शाम तक कम्बल वितरण कार्य चलता रहा. फॉउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए कम्बल वितरण एवं विविध सहायता कार्यक्रम पहले भी चलता रहा है. डॉ ब्रजेश ने एक बातचीत में कहा कि गरीबों की सुधि लेने की प्रक्रिया पहले भी चलती रही है एवं आगे भी चलती रहेगी.

उन्होंने कहा कि ‘अपनी धरती एवं अपने लोगों की सामर्थ्य भर परवाह और मदद उनकी नियति में शामिल है. यह निश्चय और संकल्प है कि जितना हो सके, जब तक जीवन है, वह करता रहूँगा. ईश्वर ने जितना मुझे सौभाग्य दिया है, जिन कार्यों का हमें निमित्त बनाया है वह करते रहेंगे’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *