मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिविल जज का फाइनल रिजल्ट, युवराज दीक्षित ने पहला स्थान हासिल किया

1 min read

खबर मध्य प्रदेश की है जहां मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर ने सिविल जज का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

जिसमें इंदौर के जिंसी क्षेत्र के शंकर गंज के रहने वाले युवराज दीक्षित ने पहला स्थान हासिल किया दरअसल बचपन से ही कानून की फील्ड में रुचि रखने वाले युवराज जस्टिस एचआर खन्ना को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की किताब को पढ़कर प्रेरित हुए हैं

सिविल जज परीक्षा में मध्यप्रदेश में टॉप करने वाले युवराज दीक्षित ने बताया कि इसके पहले भी वह सिविल जज परीक्षा दे चुके हैं और परीक्षा में एक नंबर से पीछे रह गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सेकंड अटेम्प्ट मैं अपना और परिवार का सपना साकार करते हुए ये मुकाम हासिल किया है। वही युवराज ने बताया कि परिवार में एक छोटी बहन और माता-पिता है बहन भी सिविल जज की तैयारी कर रही है

वहीं मां मंजू दीक्षित एक टीचर है और पिता इंदौर नगर निगम में कार्यरत है। इस दौरान उनकी माता ने बताया कि युवराज शुरू से ही पढ़ने में होशियार था लेकिन यहां तक पहुंच जाएगा यह किसी ने सोचा नहीं था आज माता-पिता सहित पूरे परिवार का सीना गर्व से युवराज ने चौड़ा कर दिया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.