देर रात पुतिन के दफ्तर में ड्रोन से आतंकी हमला, बाल-बाल बचे राष्ट्रपति पुतिन

1 min read
Late night terrorist attack by drone in Putin's office

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बुधवार को आतंकी हमला हुआ है। बताया गया कि मॉस्को में पुतिन के दफ्तर क्रेमलिन को ड्रोन से निशाना बनाया गया। हालांकि, जब ये हमला हुआ, उस समय पुतिन दफ्तर में मौजूद नहीं थे। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की क्रेमलिन ने अपने बयान में कहा कि दो मानवरहित ड्रोन को क्रेमलिन की ओर टारगेट किया गया था। रडार सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए सेना और विशेष सुरक्षा बलों की ओर से समय रहते जवाबी कार्रवाई की गई और ड्रोन को नष्ट किया गया। वही रूस के सैन्य समाचार आउटलेट ज्वेज्दा चैनल समेत रूसी सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है।

इस कथित घटना के बाद मुख्य क्रेमलिन पैलेस के पीछे से धुआं उठता हुआ दिख रहा है। जबकि एक वीडियो में क्रेमलिन के गुंबद के ठीक ऊपर एक ड्रोन को रूसी सेना द्वारा मार गिराए जाने को दिखाया गया है। साथ ही इस घटना के बाद मॉस्को के मेयर ने राजधानी के ऊपर अनधिकृत ड्रोन उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। एक बयान में मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि जब तक सरकारी अधिकारियों से विशेष अनुमति नहीं ली जाती, तब तक ड्रोन उड़ानें प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा है कि प्रतिबंध अनधिकृत ड्रोन उड़ानों वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.