चुनावी माहौल के बीच केजरीवाल का बीजेपी पर वार
1 min read
MCD ELECTION
दिल्ली में चारो तरफ चुनावी माहौल है ,वही पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर जारी है। चुनाव से पहले सभी राजनितिक पार्टियाँ अपने वादों के साथ जनता के सामने तैयार रहती है। 4 दिसंबर को आगामी दिल्ली नगर निगम क चुनाव है जिसका इंतज़ार काफी लम्बे वक़्त से जनता और राजनितिक पार्टियों को भी था।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली नगर निगम चुनाव को स्थगित करने से मना कर दिया है । शुक्रवार को आम आदमी पार्टी द्वारा अपने वादो की सूची जारी कर दी गई है । वही 15 सालो से दिल्ली नगर निगम पर राज करने वाली पार्टी बीजेपी ने अबतक अपने सिक्के नही खोले । आम आदमी पार्टी ने अपनी 134 उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी है ,वही अन्य सीटो के लिए नाम आना अभी भी बाकि है । वहीं बीजेपी द्वारा उम्मीदवारो की सूची आना अब भी बाकि है। केजरीवाल द्वारा जारी वादो की सूची कुछ इस प्रकार हैं।
1.दिल्ली को सुंदर बनाएंगे
2.तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगेभष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी
3.पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे
4.आवारा पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे
5.नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे
6.नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे
7.नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे
8.सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा,
9.व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
10.रेडी – पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे,
उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे।
।
वही बीजेपी द्वारा अबतक ना तो उम्मीदवारो की ही कोई घोषणा की गई हैं ,ना ही कोई वादे और गारंटी दी गई हैं । क्या 15 सालो से नगर निगम पर राज करने वाली बीजेपी इस बार खुद पर शंका में हैं , या फिर अपने सिक्के खोलने से पहले किसी विशेष मोके के तालाश में हैं । वही केजरीवाल ने मौजूदा नगर निगम पार्टी पर कई सवाल भी उठाए हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली में लगने वाली योग क्लास को रोक दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर एलजी साहब दिल्ली वालों की जिंदगी नरक बना रहे हैं. योग करने से रोकना बहुत बड़ा पाप है. उन्होंने योग शिक्षक की सैलरी रोक दी, लेकिन मैंने कहा कि मैं योग क्लास को बंद नहीं होने दूंगा, इसके लिए मैं कहीं से भी पैसे लेकर आऊं. केजरीवाल ने कहा कि वो दिन-रात मुझे गाली देते रहते हैं कोई काम तो करते नहीं हैं. वो बताएं कि एमसीडी में 15 साल में कोई 5 काम किए हों.।
फिल्हाल नगर निगम के चुनावो के बीच पार्टियो में बढती प्रतिस्पर्धा लोगो में भी एक चुनौती की तरह है ।