गुजरात में केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कहा- सरकार बनी तो आपको अयोध्या दर्शन ज़रुर कराएगें

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता के बीच जाकर उन्हें लुभाने की शुरुआत कर दी है। वो लगातार कई बड़े ऐलान कर रहे है। केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। जहां वो जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। सीएम जनता के बीच कई मुफ्त योजनाओं का ऐलान कर रहे है।
केजरीवाल का ऐलान
इस बार भी केजरीवाल ने कुछ वैसा ही किया है। सीएम केजरीवाल ने इस बार महिलाओं के लिए ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व कार्ड भी खेल लिया है। उन्होंने मुफ्त अयोध्या दर्शन कराने की बात कही है। सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द राममंदिर का निर्माण हो जाएगा। सभी वहां जाना चाहते है, लेकिन परिवार के साथ वहां जाने में काफी खर्चा हो जाएगा,इसलिए अगर हमारी सरकार बनी तो हम आपको अयोध्या के दर्शन कराएंगे।
सीएम भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ थे मौजूद
वही, उन्होंने आगे कहा, ‘आपका एक पैसा भी दर्शन के दौरान नहीं लगेगा। हमने दिल्ली में एक नई ट्रेन शुरू की है, जिसमें खाना पीना सब कुछ मुफ्त है। जब ट्रेन जाती है तो छोड़ने जाता हूं और वापस आती है तो लेने जाता हूं। यहां सरकार बनने के बाद वो गाड़ी इधर भी शुरू की जाएगी।’ इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से वादा किया कि अगर गुजरात में उनकी सरकार बन गई तो वो हर महिला के बैंक अकाउंट में 1000 रुपया देंगे। सीएम केजरीवाल के साथ इस दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे।
जनसभा को सीएम ने किया संबोधित
सीएम केजरीवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘बहनों अब चिंता मत करो। तुम्हारा भाई आ गया है। हमारी सरकार बनी तो खाते में 1000 रूपये भेजे जाएंगे। ‘ गुजरात में सीएम केजरीवाल आप पार्टी को मुख्य विपक्षी पार्टी बनाने में लगे हुए है। पिछले दिनों सीएम ने गुजरात में संविदा कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया था।