KAAC चुनाव के परिणाम में बीजेपी की भारी जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना
1 min read
असम में हुए कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के चुनाव का रिजल्ट रविवार के दिन घोषित किया गया. इस चुनाव में BJP की भारी जीत देखने को मिल. KAAC चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी खोलने में नाकाम रही.
KAAC चुनाव के परिणाम में बीजेपी की भारी जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भारतीय जनता पार्टी की सराहना की और KAAC चुनाव के रिजल्ट को एतिहासिक बताते हुए कहा है कि असम के लोग पार्टी पर विश्वास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने असम के लोगों को शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कार्बी आंगलोंग के चुनाव परिणाम एतिहासिक है. मैं लोगों को लगातार बीजेपी पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और लोगों को इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम असम के विकास में लगातार काम करते रहेंगे.’
साथ ही उन्होंने असम में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हौंसलाफजाई करते हुए कहा, ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं के किए गए प्रयास सराहनीय है. इस जीत के लिए उन्हें भी बधाई देना चाहता हूं. बता दें कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास के विजन की बड़ी जीत बताया था. अपने किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, ‘लगातार दूसरी बार KAAC चुनाव में असम बीजेपी के ऐतिहासिक जनादेश मिला है, जिसके लिए कार्बी आंगलोंग के लोगों को नमन करता हूं.’
इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी कार्बी आंगलोंग के चुनाव के परिणाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. बता दें, 8 जून को असम के कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के 26 सीटों पर चुनाव का आयोजन किया गया था. जिसमें BJP ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 26 सीटें अपने नाम की है. परिषद चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी है.