आ गई है झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस, जल्द भरेगा उड़ान

1 min read
भारत के मशहूर दिग्गज राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट का शहंशाह कहा जाता है। बता दें राकेश के समर्थिक में तैयार हुए विमान जल्द ही आसमान सफर के लिए उड़ान भरेगें।

भारत के मशहूर दिग्गज राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट का शहंशाह कहा जाता है। तो वहीं दिग्गज निवेशक को बिग बुल के नाम से भी जाना जाता है। बता दें राकेश के समर्थिक में तैयार हुए विमान जल्द ही आसमान सफर के लिए उड़ान भरेगें। झुनझुनवाला की विमान के आते ही एयरलाइंस इंडस्ट्री में तहलका मच चुका है.

अकासा एयरलाइन को मिला विमान लाइसेंस
नागर विमानन सेवाओं की नियामक संस्था डीजीसीए (Directorage General of Civil Aviation) से Akasa Air को एयरलाइन लाइसेंस मिल गया है। एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि उसे डीजीसीए से एओसी (Air Operator Certificate) मिल गया है। अब जल्द ही कंपनी विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं. डीजीसीए से एयरलाइन लाइसेंस मिलने के बाद Akasa Air के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “हमें अपने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) की प्राप्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. अब हम कमर्शियल उड़ान सेवाओं की शुरूआत करने में सक्षम हो गए है.

7 जुलाई को ही मिल गया था एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट
एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने अकासा एयर को 7 जुलाई को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है. जिसके बाद विमानन कंपनी फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन जुलाई के आखिर तक शुरू कर देगें. एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा है. प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर किया था. साथ ही में क्रेबिन क्रू मेंबर भी थे.

प्लेन ने 21 जुलाई को बोइंग से लैंड करा था इंडिया
21 जून, 2022 को अकासा एयर का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था. इसी के साथ 72 विमान अकासा एयरलाइन और खरीदने वाली है.

अगस्त में भरेगा अपनी पहली उड़ान .
इंतज़ार अब ख़त्म हुआ, सर्टिफकेट और QP कोड मिलने के बाद अब अकासा एयरलाइन उड़ान भर पायेगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसमें यात्री सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. 7 जुलाई को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने के बाद ये जुलाई के अंत तक ही अपनी उड़ान भरेगा. इसकी पहली फ्लाइट 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद रूट पर और 13 अगस्त से बेंगलुरू-कोचि रूट पर शुरू की जा रही है.

इको-फ्रेंडली तरीके से बनाई गयी यूनिफार्म
इससे पहले अकासा ने हाल ही में अपने क्रू मेंबर के लिए नई ड्रेस लॉन्च की थी. इस ड्रेस को भी यूनिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है. तो वहीम जूता को भी खास तौर से डिजाइन करवाया गया है. थोड़े स्पोर्टी और कम्फर्टेबले हो. कंपनी ने ड्रेस को इको-फ्रेंडली बनाने का दावा किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.