असदुद्दीन ओवैसी पर जयराम रमेश का तंज, कहा- BJP से ऑक्सीजन लेती है AIMIM, बदले में..

1 min read
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर निशाना साधा है।

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर निशाना साधा है।

जयराम रमेश ने भाजपा और एआईएमआईएम के बीच गठबंधन का दावा किया है। जयराम ने कहा कि एआईएमआईएम का मकसद सिर्फ कांग्रेस के वोट काटने के लिए ही चुनाव लड़ना है।

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को हैदराबाद में प्रवेश कर चुकी है। जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा से ऑक्सीजन लेकर उसे बदले में बूस्टर डोज देती है।

असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में कांग्रेस की भारत यात्रा पहुंचने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयराम ने कहा कि एआईएमआईएम पहले यूपीए का हिस्सा थी। उस समय ये कांग्रेस से ऑक्सीजन सिलेंडर ले रही थी, लेकिन अब भाजपा का ऑक्सीजन सिलेंडर इस्तेमाल कर रही है।

ओवैसी के बारे में बात करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, बहुत पढ़े-लिखे हैं और हमारी बहस होती रहती है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे भाजपा से ऑक्सीजन लेते हैं। भाजपा और एआईएमआईएम एक दूसरे से जुड़े हैं।

जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोकतांत्रित देश में हैं। वह कही से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उनका एकमात्र काम चुनाव लड़ना और कांग्रेस के वोट काटना है। हर राज्य में वे जाते हैं, प्रचार करते हैं और कांग्रेस के वोट काटते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.