घायल हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ा, बचाई जान

राजस्थान जोधपुर
बालेसर कामधेनु सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी सूमेर सिंह ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण व पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह गहलोत को खिरजा फतेहसिंह से घायल हिरण कि सूचना मिलने पर कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वन्य जीव व पर्यावरण प्रेमी प्रकाश गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सूचना दी गई। सूचना मिलने पर गहलोत ने हिरण को कुत्तों से बचाने वाले लुम्बाराम मेघवाल व इमाराम मेघवाल से तुरंत सम्पर्क कर हिरण को बालेसर लाया गया। फिर पशु चिकित्सालय बालेसर में प्राथमिक उपचार करवा कर बालेसर वन विभाग के अधिकारी लखसिह को सुपुर्द किया गया।
