जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश

1 min read
ALH Dhruv helicopter crashes

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे। रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे बताया जा रहा है कि यही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हालांकि सेना की ओर से पता लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत कैसी है।

इसके लिए रेस्क्यू की टीमों को रवाना कर दिया गया है। हालांकि अभी तक उन अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। वही भारतीय सेना की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है जोकि चिनाब नदी में गिर गया. बताया जा रहा कि इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक कमांडिंग अफसर सवार थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं जिनको इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

वही आपको बता दे की इस ध्रुव हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं। इसमें 12 जवान बैठ सकते हैं। इसकी लंबाई 52.1 फीट और ऊंचाई 16.4 फीट है। ध्रुव हेलीकॉप्टर की अधिकतम गति 291 किमी प्रति घंटा है। यह एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है। अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें किसी तरह का हथियार फिलहाल नहीं लगाया गया है। लेकिन इसके ही प्लेटफॉर्म पर लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर बनाया गया है जो हमलावर हेलिकॉप्टर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.