भारत ने किया प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण, 500-1000 किलोग्राम का भार ढोने में है सक्षम

1 min read

भारत ने दुश्मनों कि अकल ठिकाने लगाने के लिए एक नई मिसाइल का सफल परीक्षण किया है  पहली बार छोटी दूरी कि बैलिस्टिर मिसाइल प्रलय का सफल परीक्षण किया गया है प्रलय नाम कि यह मिसाइल 350-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जोकि  500-1000 किलोग्राम का भार ढोने में सक्षम है. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन(डीआरडीओ) द्वारा विकसित ठोस ईंधन, युद्ध मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पृथ्वी रक्षा वाहन पर आधारित है. आज सुबह करीब दस बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर प्रलय मिसाइल का परीक्षण किया गया और परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी उद्देश्य को पूरा भी किया. बताया जा रहा है कि मिसाइल का वजन 5 टन के आस पास है जोकि रात के समय में भी दुश्मनों पर वार करने में सफल मानी जा रही है. इस मिसाइल में इंप्रारेड या थर्मल स्केनर लगा हो सकता है जोकि टारगेट को अंधेरे में भी सटीकता से खत्म करने में सक्षम माना जा सकता है. प्रलय मिसाइल को विकसित करने कि अनुमति 2015 में दी गई थी इसका बजट 332.88 करोड़ रुपये सेंक्शन किया गया था जबकि इसे लांच करने के लिए 8X8 टाटा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर  लॉन्चर करने का अपयोग किया गया है. जिसे लगभग 6 साल बाद पूरी कर लिया गया है. प्रलय मिसाइळ की टारग्ट ध्वसात करने की ससटीकता 10 मीटर यानी 33 फीट है जिससे यह अपने टारगेट को 33 फीट के दायरे में यह मिसाइल गिरती है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.