पिछले 24 घंटे में 16864 लोगों ने दी बीमारी को मात

देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट जारी है. लगातार दूसरे दिन देखा गया है, जब नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 6915 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 180 लोगों की मौत भी हुई है.
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से भी कम रह गई है. मौजूदा समय तक देश में सक्रिय मामले 92,472 हैं. सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ हो गई है.
कल के मुकाबले आज 1098 कम केस आए हैं. पॉजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसद के करीब हो गई है. कल कोरोना के 8,013 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में हुईं 180 मौतों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद देश में मौत के मामलों की कुल संख्या 5,14,023 हो गई है.