छपरा में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा घोषित 25000 के इनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार।


बिहार/सारण: छपरा पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि कई हत्याओं और लूट कांड मामले में वांछित  अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी अमर सिंह को रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास बाजार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर  गठित पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधी कर्मी अमर सिंह पिता विनोद सिंह साकीन बड़का बैजू टोला थाना रिविलगंज सारण को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार कुख्यात अपराधी राजा शर्मा गिरोह का मुख्य सदस्य हैं जो उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कई थानों में लूट, हत्या आदि कांडों में वांछित अपराधी था तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था ।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी कर्मी अमर सिंह के द्वारा अब तक छपरा जिले के कई थाना में  विभिन्न आरोपों में दर्जअपराधिक इतिहास रहा है जिसमें रिविलगंज थाना, पहलेजा ओपी के साथ ही बैरिया उत्तर प्रदेश में भी कई कांड दर्ज है इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रामसेवक रावत थानाध्यक्ष रिविलगंज एवं पुलिस अवर निरीक्षक अमितेश कुमार थानाध्यक्ष गरखा थाना द्वारा अपने पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों तथा विशेष कार्य बल के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई और इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

छपरा एसपी द्वारा लूट, आर्म्स एक्ट  एवं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 1 दर्जन से अधिक कांडों में वांछित अपराधी कर्मी अजीत कुमार उर्फ हीरो तथा एक अन्य अपराधी को  रिविलगंज थाना अंतर्गत योगी बाबा के बगीचे से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस  एवम मोबाइल बरामद किया गया है गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार सिंह उर्फ हीरो पिता सतनारायण सिंह साक़ीन नएका बड़ा बैजू टोला ,बिट्टू सिंह पिता विक्रमा सिंह साकीन लोहा टोला दोनों थाना रिविलगंज जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है इन सभी गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है कुख्यात अपराधी कर्मी अजीत कुमार सिंह पर  रिविलगंज समेत कई थाने में एक दर्जन से अधिक कांड दर्ज है .


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.